*देवरिया - विजली बिभाग मे अवैध रूप से हो रही है वसूली* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, August 22, 2017

*देवरिया - विजली बिभाग मे अवैध रूप से हो रही है वसूली*

भींगारी वजार स्थित सबस्टेशन पर अवैध वसूली के लिए लाइनमैनो की बाढ सी आ गई हैं। वहीं एक तरफ जहां लाइनमैनों के द्वारा जहां प्राइवेट कर्मीयों को भेजकर उपभोक्ता से नई कनेक्शन पास होने के बाद केबल जोडने के लिए 400 से 600 रूपये तक की वसूली की जाती हैं। वहीं फाल्ट होने की स्थिति में 300 से 400 रुपये लीया जाता हैं। हैरानी तो तब हुई जब क्षेत्र के सिरसिया बाबू मे एक उपभोक्ता का कनेक्शन सिर्फ इसलिए काट दिया गया कि ट्रांसफार्मर के पास फाल्ट ठीक करने पर उसने कर्मचारी को 100 रुपए नही दिया। वहीं ग्रामीणो की माने तो आये दिन इस तरह की वसूली होती रहती हैं जबकि लाइनमैन के द्वारा कुछ लोगों को 50 से 100 रूपये हर महीने के हिसाब से लेकर कटीया कनेक्शन भी दिया गया है जो कि वगैर अधिकारियों के मिलीभगत के सम्भव नहीं है। इस संबंध में जब हमनें जेई का पक्ष जानना चाहा तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला।

4 comments:

  1. यही स्थिति देवरिया शहर से सटे ग्राम जवाहर नवोदय विद्यालय के आस पास निवास करने वाले परिवारों का है जहाँ हर 2 से 3 माह पँर 25 के वी का ट्रांसफार्मर जल जाता है और ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर 1500 से 2000 रुपये वसूल किया जाता है तथा कम छमता का ट्रांसफार्मर होने के नाते हर 10 दिनों में आये फाल्ट को ठीक करने के लिये 300 से 500 रूपये वसूल किया जाता है।अभी हाल में ही यहाँ के कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर 15 अगस्त को ही 1500 वसुला गया और 19 अगस्त को रिपेयरेड ट्रांसफार्मर 25 के वी का लगा दिया गया। इस पुरे कार्य में विजली विभाग के स्थानीय जे ई के साथ साथ अन्य कर्मचारी भी शामिल बताये जाते है।

    ReplyDelete
  2. यही स्थिति देवरिया शहर से सटे ग्राम जवाहर नवोदय विद्यालय के आस पास निवास करने वाले परिवारों का है जहाँ हर 2 से 3 माह पँर 25 के वी का ट्रांसफार्मर जल जाता है और ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर 1500 से 2000 रुपये वसूल किया जाता है तथा कम छमता का ट्रांसफार्मर होने के नाते हर 10 दिनों में आये फाल्ट को ठीक करने के लिये 300 से 500 रूपये वसूल किया जाता है।अभी हाल में ही यहाँ के कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर 15 अगस्त को ही 1500 वसुला गया और 19 अगस्त को रिपेयरेड ट्रांसफार्मर 25 के वी का लगा दिया गया। इस पुरे कार्य में विजली विभाग के स्थानीय जे ई के साथ साथ अन्य कर्मचारी भी शामिल बताये जाते है।

    ReplyDelete
  3. यही स्थिति देवरिया शहर से सटे ग्राम जवाहर नवोदय विद्यालय के आस पास निवास करने वाले परिवारों का है जहाँ हर 2 से 3 माह पँर 25 के वी का ट्रांसफार्मर जल जाता है और ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर 1500 से 2000 रुपये वसूल किया जाता है तथा कम छमता का ट्रांसफार्मर होने के नाते हर 10 दिनों में आये फाल्ट को ठीक करने के लिये 300 से 500 रूपये वसूल किया जाता है।अभी हाल में ही यहाँ के कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर 15 अगस्त को ही 1500 वसुला गया और 19 अगस्त को रिपेयरेड ट्रांसफार्मर 25 के वी का लगा दिया गया। इस पुरे कार्य में विजली विभाग के स्थानीय जे ई के साथ साथ अन्य कर्मचारी भी शामिल बताये जाते है।

    ReplyDelete
  4. ek hi news tin bar comment karne kya matlb hai

    ReplyDelete

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here