भेलसर(फैजाबाद) - जश्ने ईद मिलादुन्नबी,जुलूसे मोहम्मदी व मतगणना को लेकर होगा रोड डाइवर्जन - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, December 1, 2017

भेलसर(फैजाबाद) - जश्ने ईद मिलादुन्नबी,जुलूसे मोहम्मदी व मतगणना को लेकर होगा रोड डाइवर्जन

संवाददाता- मो0 आलम शेख भेलसर फैजाबाद

भेलसर (फ़ैज़ाबाद) रुदौली नगर में आगामी त्यौहार जश्ने ईद मिलादुन नबी व् जुलूसे मोहम्मदी तथा नगर निकाय चुनाव की मत गणना के मद्देनजर कोतवाल रूदौली जयवीर सिंह यादव ने कोतवाली रूदौली में तैनात सभी उपनिरीक्षक व् आरक्षी के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए।


कोतवाल रूदौली ने बताया कि मत गणना व् जश्ने ईद मिलादुन्नबी व् जुलूसे मोहम्मदी को सकुशल व् शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी अंजुमन के ओहदेदारों व् संभ्रांत नागरिकों के साथ मीटिंग की जा चुकी है जिसमे तय पाया है कि त्यौहार के दिन नगर में कोई भी भारी वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा यातायात का डाइवर्जन किया गया है भेलसर से आने वाले वाहन जिन्हें अमानी गंज रोड पर जाना है वह नहर पटरी से हरिहर पुर व् ऐहार होते हुए उन्हें अमानीगंज रोड पर निकलना होगा इसी तरह अमानी गंज की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें भेलसर जाना है उन्हें इसी रुट से जाना होगा।बाबा बाजार रोड से आने वाले वाहन पौशाला चौराहा से सूफियाना होते हुए चेयर मैन की मस्जिद होते हुए रौज़ा गाँव रोड से जाना होगा।


मतगणना के दिन नहर से डॉ0 ओहरी तिराहे तक यातायात का आवागमन मय दो पहिया वाहन समेत बंद रहेगा।मत गणना में आने वाले लोग अपने वाहन   ताजपीर बाबा की मजार के निकट व् डॉक बंगला के निकट बनाई गयी पार्किंग पर खड़ा करेंगे।भारी वाहनों का प्रवेश इस मार्ग पर वर्जित रहेगा।

किसी भी प्रत्याशी को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी तथा आतिश बाज़ी पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।प्रत्याशी एक दुसरे पर छींटा कशी नहीं करेंगे।सुरक्षा की दृष्ट से क़स्बा को 6 सेक्टर में बांटा गया है जिसमे उपनिरीक्षक व् आरक्षी व् महिला पुलिस गश्त करते रहेंगे।कोतवाल रूदौली जयवीर सिंह ने रूदौली की जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें,अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी,उन्होंने सभी समुदाय के लोगों से आगामी त्यौहार रूदौली की गंगा जमुनी तहज़ीब को कायम रखते हुए मिल जुल कर मनाने की अपील की है।

इस मौके पर चौकी इंचार्ज किला विनोद कुमार सिंह,चौकी इंचार्ज नया गंज  आर सी यादव,चौकी इंचार्ज भेलसर अंजेश सिंह,चौकी इंचार्ज शुजागंज अजेंद्र प्रताप सिंह,उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह,रणजीत सिंह,ग़ुलाम रसूल,सुजीत कुमार सिंह,प्रशांत गौतम,राम खिलाडी,गणेश पण्डे,सुनील यादव व् राजेश बाजपेई सही तमाम पुलिस फोर्स के जवान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here