रिपोर्ट अग्रसेन विश्वकर्मा
ibn24x7news
लार। देवरिया के लार के देवसिया गांव में चोरों ने शनिवार की रात एक व्यक्ति के घर को निशाना बना लिया। खिड़की तोड़ कर चोर करीब साढ़े 4 लाख रुपये का सामन ले गए हैं।
देवसिया गांव के रहने वाले बाल गोपाल सिंह के परिवार के लोग घर में ही सो रहे थे। एक कमरे में घर के कीमती सामान
बक्शे व आलमारी में रखे थे। इस कमरे में कोई नहीं सोया था। उक्त कमरे की खिड़की तोड़ कर चोर घर में घुस गए और पूरा कमरा खंगाल ले गए। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब घर की महिलाएं रविवार की सुबह कमरे में झाड़ू लगाने गईं। कमरे में बिखरे हुए सामानों को देख घर वाले बदहवाश हो गए। बालगोपाल के अनुसार चोर करीब चार लाख रुपए का जेवर आदि चुरा ले गए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
ibn24x7news
लार। देवरिया के लार के देवसिया गांव में चोरों ने शनिवार की रात एक व्यक्ति के घर को निशाना बना लिया। खिड़की तोड़ कर चोर करीब साढ़े 4 लाख रुपये का सामन ले गए हैं।
देवसिया गांव के रहने वाले बाल गोपाल सिंह के परिवार के लोग घर में ही सो रहे थे। एक कमरे में घर के कीमती सामान
बक्शे व आलमारी में रखे थे। इस कमरे में कोई नहीं सोया था। उक्त कमरे की खिड़की तोड़ कर चोर घर में घुस गए और पूरा कमरा खंगाल ले गए। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब घर की महिलाएं रविवार की सुबह कमरे में झाड़ू लगाने गईं। कमरे में बिखरे हुए सामानों को देख घर वाले बदहवाश हो गए। बालगोपाल के अनुसार चोर करीब चार लाख रुपए का जेवर आदि चुरा ले गए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

No comments:
Post a Comment