संवाददाता-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
ibn24x7news
भेलसर फैजाबाद शिक्षाक्षेत्र रुदौली अंतर्गत पूर्व मा0 वि0सीवन वाजिदपुर में शासन की योजनानुसार अध्यनरत बच्चों को समारोहपूर्वक निःशुल्क स्कूली बैग का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दर्शन रावत ने बच्चों को बैग प्रदान किये।बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।इस
इस अवसर पर उन्होंने कहाकि सरकार द्वारा आकर्षक यूनिफार्म की तरह स्कूली बैग दिए जाने से बच्चों में एकता,समानता,एकरूपता व् पढ़ाई के प्रति रुझान की भावना बढ़ेगी।उत्साह का संचार होगा।साथ ही बैग मिलने से बच्चों को पूर्व में प्राप्त निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों एवं उनकी शिक्षण सामग्रियों की सुरक्षा भी रहेगी।जिससे सरकार के "सब पढें-सब बढ़ें"अभियान को निश्चित ही मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर प्र0अ0 मो0अहमद,समन्वयक उजेर अहमद,वकारुल हसन,डॉ प्रदीप सिंह,उपासना तिवारी,रंजना शर्मा आदि मौजूद थे।
ibn24x7news
भेलसर फैजाबाद शिक्षाक्षेत्र रुदौली अंतर्गत पूर्व मा0 वि0सीवन वाजिदपुर में शासन की योजनानुसार अध्यनरत बच्चों को समारोहपूर्वक निःशुल्क स्कूली बैग का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दर्शन रावत ने बच्चों को बैग प्रदान किये।बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।इस
इस अवसर पर उन्होंने कहाकि सरकार द्वारा आकर्षक यूनिफार्म की तरह स्कूली बैग दिए जाने से बच्चों में एकता,समानता,एकरूपता व् पढ़ाई के प्रति रुझान की भावना बढ़ेगी।उत्साह का संचार होगा।साथ ही बैग मिलने से बच्चों को पूर्व में प्राप्त निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों एवं उनकी शिक्षण सामग्रियों की सुरक्षा भी रहेगी।जिससे सरकार के "सब पढें-सब बढ़ें"अभियान को निश्चित ही मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर प्र0अ0 मो0अहमद,समन्वयक उजेर अहमद,वकारुल हसन,डॉ प्रदीप सिंह,उपासना तिवारी,रंजना शर्मा आदि मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment