ब्रेकिंग ibn24x7news देवरिया
उसरा बाजार के सरोरा में पेट्रोल पंप मालिक हरिशंकर पांडे द्वारा ग्रामीणों पर मंदिर विवाद को लेकर गोली चली जिसमें 2 लोग जिला अस्पताल लाते लाते रास्ते में ही उनकी मौत हो गई है आधे दर्जन लोग घायल, घायल ग्रामीणों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया घायलों की संख्या बढ़ सकती है
देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के सरौरा गांव में शनिवार को जमकर गोलियां तड़तड़ाई। इस वारदात में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बवाल एक पेट्रोलपंप की बाउंड्री बनाने को लेकर पेट्रोलपंप मालिक व ग्रामीणों के बीच हुआ।
देवरिया रुद्रपुर मार्ग पर सरौरा गांव के सामने हनुमान मंदिर के बगल में एक पेट्रोलपंप के लिए शनिवार को करीब 11 बजे बाउंड्री का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान सरौरा गांव के सैकड़ो ग्रामीण वहां पर पहुंचे और मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य रोक दिया। इस बात को लेकर पेट्रोलपंप मालिक व ग्रामीणों में विवाद शुरू हो गया।
नोकझोंक के बाद मामला मारपीट में बदल गया, दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे। इसी दौरान एक पक्ष की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई। इस घटना में इंद्रजीत कुशवाहा (22 वर्ष) और रामप्रवेश की गोली लगने से मौत हो गई है। इसके अलावा गांव के विजय राजभर, सत्यप्रकाश, संजय चौहान, भागीरथी और प्रकाश गंभीर रूप से घायल हैं। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी राकेश शंकर मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।

No comments:
Post a Comment