*जनता के नहीं मोदी , शाह के आये अच्छे दिन-रणजीत सिंह* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, October 14, 2017

*जनता के नहीं मोदी , शाह के आये अच्छे दिन-रणजीत सिंह*

संवाददाता-मो0 आलम ibn24x7news भेलसर फैजाबाद

भेलसर फैज़ाबाद-कांग्रेस ने नांदेड़ वाघाला नगर निगम चुनाव में 81 में से 73 सीटें जीत कर यह साबित कर दिया है की आने वाले समय में भाजपा का सफाया होना पक्का है क्योंकि भाजपा ने चुनाव में वादा किया था की जनता के लिए अच्छे दिन आयेगे लेकिन अच्छे दिन तो मोदी और अमित शाह और उनके बेटे के लिए ही आये है जनता अच्छे दिन के बजाय बुरे दिन का एहसास कर रही है। 56 इंच वाले काला धन तो नहीं लाये लेकिन अपने तिजोरी जरूर भर लिया है।
लगता है की 15 लाख रुपये जो जनता के खाते में जाना था वो गलती से अमित शाह के बेटे जय शाह के कॉम्पनी के खाते में चला गया है । महँगाई चरम सीमा पर है कानून वयवस्था पंगु हो चुकी है अपराधी सड़क पर और निर्दोष जेल भेजे जा रहे है। फैज़ाबाद के पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने जिन कार्यो को जनहित में कराया था उसकी वाहवाही भाजपा वाले लूट रहे है । रुदौली उमापुर मार्ग व रुदौली ओवरब्रिज इसके पक्के सबूत है यह बाते आज भेलसर चौराहे पर जनता के हमदर्द व युवा कांग्रेस नेता लोक
सभा अध्यक्ष युथ कांग्रेस रणजीत सिंह ने भारी जीत के ख़ुशी में जनता को मिठाई खिलाते हुऐ कही। इस मौके पर मुनीर अहमद अंसारी,मोहम्मद आलम,डॉ मोहम्मद सब्बीर ,निहाल अहमद खान,अब्बू सुफियान, रामराज ,मोहम्मद राईस, कुलदीप, नय्यरउद्दीन, मोहम्मद अलीम, माजिद अली, मुस्तफा खान,प्रदीप ,राम आशीष, कुमैल अशरफ आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here