रिपोर्ट विमल कुमार दूबे प्रेस &मीडिया मण्डल अध्यक्ष फैज़ाबाद
ibn24x7news
अखण्डनगर के रतनपुर बक्सरा में हुई हत्या मृतक के भतीजे सूरज सिंह के मुताबिक बसपा नेता व नवयुग महाविद्यालय के प्रबन्धक ने ही करवाई है । बसपा नेता ने अपनी पार्टी से विधानसभा चुनाव जयसिगपुर से लड़ चुके महाविद्यालय के प्रबंधक समेत पांच नामजद और सात -आठ अग्यात लोगों पर सम्बंधित थाना अखण्डनगर में सूरज सिंह के तहरीर के आधार पर अपराध संख्या 260 के अंतर्गत दस धाराओं
(147,148,149,504,506,307,302,34,120B,अथवा धारा 7 )में अशोक उपाध्याय,मुकेश तिवारी ,पिंकू शुक्ला, अनिल कुमार सिंह, राजप्रसाद उपाध्याय,मिंटू व् आठ दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है तहरीर के अनुसार बुधवार 11 अक्टूबर को सुबह लगभग नौ बजे विपक्षीगण मृतक की पुस्तैनी आवादी की जमीन को कब्ज़ा करने हेतु जबरन निर्माण कार्य होने के को लेकर लोगों ने गोली चलायी थी जिसमे शिवसंकर सिंह ,और रामसिंह को गोली लगी तदुपरान्त chc अखण्डनगर के चिकित्सकों ने शिवशंकर सिंह को मृत घोशित कर दिया और राम सिंह का इलाज जिला हॉस्पिटल सुल्तानपुर में चल रहा है
ibn24x7news
अखण्डनगर के रतनपुर बक्सरा में हुई हत्या मृतक के भतीजे सूरज सिंह के मुताबिक बसपा नेता व नवयुग महाविद्यालय के प्रबन्धक ने ही करवाई है । बसपा नेता ने अपनी पार्टी से विधानसभा चुनाव जयसिगपुर से लड़ चुके महाविद्यालय के प्रबंधक समेत पांच नामजद और सात -आठ अग्यात लोगों पर सम्बंधित थाना अखण्डनगर में सूरज सिंह के तहरीर के आधार पर अपराध संख्या 260 के अंतर्गत दस धाराओं
(147,148,149,504,506,307,302,34,120B,अथवा धारा 7 )में अशोक उपाध्याय,मुकेश तिवारी ,पिंकू शुक्ला, अनिल कुमार सिंह, राजप्रसाद उपाध्याय,मिंटू व् आठ दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है तहरीर के अनुसार बुधवार 11 अक्टूबर को सुबह लगभग नौ बजे विपक्षीगण मृतक की पुस्तैनी आवादी की जमीन को कब्ज़ा करने हेतु जबरन निर्माण कार्य होने के को लेकर लोगों ने गोली चलायी थी जिसमे शिवसंकर सिंह ,और रामसिंह को गोली लगी तदुपरान्त chc अखण्डनगर के चिकित्सकों ने शिवशंकर सिंह को मृत घोशित कर दिया और राम सिंह का इलाज जिला हॉस्पिटल सुल्तानपुर में चल रहा है
No comments:
Post a Comment