नीली क्रांति से जुड़े किसानों को मतस्य पालन पर मिलेगा अनुदान - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, November 26, 2019

नीली क्रांति से जुड़े किसानों को मतस्य पालन पर मिलेगा अनुदान

 

बरेली। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण सोमपल गंगवार ने बताया कि जनपद बरेली में नीली क्रांति योजना 2018-19 निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं निवेश योजना का अतिरिक्त लक्ष्य एक हेक्टेयर (ईकाई लागत 8.50 लाख प्रति हे.) हेतु केवल महिला लाभार्थी चयन हेतु इच्छुक मत्स्य पालकों/कृषकों जिनके पास कम से कम एक हेक्टेयर भूमि उपलब्ध हो आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। योजनाओं की जानकारी हेतु वेबसाइट http://fymis.upsdc.gov.in उपलब्ध है तथा किसी कार्य दिवस में कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, बरेली कमरा नं. 40 में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इच्छुक महिला आवेदक जिनके पास अपनी निजी भूमि उपलब्ध हो योजना हेतु जानकारी होने के बाद अपना आवेदन (खसरा, खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक) सहित अन्तिम तिथि 30.11.2019 तक आवेदन कर सकते है। लाभार्थी का चयन जनपद स्तर पर उप निदेशक मत्स्य बरेली मंडल की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा किया जाएगा। योजना में इकाई लागत का 60 प्रतिशत अनुदान देय है तथा शेष लाभार्थी अंश है तथा लाभार्थी अंश से कार्य पहले कराना होगा।

 

रिपोर्ट कपिल ibn24x7news बरेली

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here