एशियन कुश्ती चैम्पियनशीप केलिये किया दावा
पंजाब के जालंधर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के ग्रीको रोमन स्टाइल में चंदौली जनपद के अमोघपुर निवासी अविनाश पहलवान ने 82 केजी में कांस्य पदक जीत जनपद का नाम प्रदेश में किया।
अविनाश ने पहली राउंड 8-0 से राजस्थान,दूसरी राउंड 5-0 से दिल्ली, तीसरी राउंड 8-0 से तमिलनाडु के पहलवान को हराकर कांस्य पदक जीत इंडिया कैम्प के साथ एशियन चैम्पियनशीप केलिये दावा किया।
अंतरास्ट्रीय पहलवान अविनाश का दीनदयाल जंक्शन(मुग़लसराय) आने पर नगर व जनपद के लोगों के द्वारा डीजे, ढ़ोल-नगाड़े,फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
स्टेशन से माँ काली मंदिर के दर्शन के बाद जी टी रोड होते हुए अमोहपुर निवास तक खिलाडियों व नगरवासियों द्वारा उत्साहवर्धन किया गया।स्वागत करने वालो में सभासद श्रवण यादव,कृष्णा गुप्ता,भारतभीम विजेता प्रदीप पहलवान,जिलाध्यक्ष यादवेश यादव,निखिल राज,बॉक्सिंग सचिव कुमार नन्दजी, ब्लाकप्रमुख महेन्द्र पासवान,महेंद्र प्रधान,बुनकरप्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष तौफीक अहमद,जिलापंचायत सुदामा यादव,नत्थू यादव,जितेन्द्र पहलवान,अजित,बिनोद पहलवान,धर्मेंद्र पहलवान,बॉक्सर विकास राज,प्रताप, गुलजार अंसारी इत्यादि नगरवासी रहे|
रिपोर्ट अशोक कुमार जायसवाल IBN24X7NEWS चंदौली, मिर्जापुर
No comments:
Post a Comment