अदलहाट मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता घर से अचानक गायब हो गई है पति द्वारा मंगलवार को दोपहर में एक तहरीर देकर उसे ढूंढने की गुहार लगाई है वादी तहरीर के मुताबिक पति वाराणसी में रहकर कोई कार्य करता है तथा कभी-कभी घर आता जाता है कि गत सोमवार की रात परिवार जनों के सो जाने के बाद दरवाजे खोलकर कहीं गायब हो गई ।
इधर उधर पता लगाने के बाद जब कहीं नहीं मिली तब स्थानीय थाने में पति-ने पत्नी के गायब होने की तहरीर पति द्वारा दी गई तहरीर मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है|
रिपोर्ट सुजीत कुमार ibn24x7news अदलहाट मिर्ज़ापुर
No comments:
Post a Comment