पटना मेट्रो के लिए जाइका से ऋण शीघ्र दिलाने का केन्द्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन- उपमुख्यमंत्री - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, December 3, 2019

पटना मेट्रो के लिए जाइका से ऋण शीघ्र दिलाने का केन्द्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन- उपमुख्यमंत्री

केन्द्रीय शहरी व आवास मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पटना मेट्रो परियोजना के लिए जापान की जाइका (श्रप्ब्।)से सस्ती दर पर मिलने वाले 5,400 करोड़ का ऋण शीघ्र उपलब्ध कराने का उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को आश्वासन दिया। श्री पुरी के दिल्ली स्थित कार्यालय कक्ष में मिल कर उपमुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि जापान सरकार के साथ इस माह होने वाली बैठक में प्राथमिकता के आधार पर परियोजनाओं का चयन कर पटना मेट्रो के लिए जाइका ऋण दिलाने की पहल की जाए। श्री पूरी ने कहा कि पटना मेट्रो से उनका भावनात्मक लगाव है। भारत सरकार इस परियोजना के लिए हर तरह से मदद करेगी।

ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों 13,365 करोड़ लागत वाली पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। इसके लिए जापान की जाइका से 5,400 करोड़ का सस्ता कर्ज लिया जाना है। भारत सरकार 2 हजार करोड़ और बिहार सरकार अपनी हिस्सेदारी का 5,390 करोड़ खर्च करेगी। दो चरणों में पूर्वी-पश्चिमी और उत्तरी-दक्षिणी काॅरिडोर का निर्माण होना है।

अब तक भारत सरकार ने 50 करोड़ तथा बिहार सरकार ने 100 करोड़ उपलब्ध कराया है। पटना मेट्रो परियोजना केलिए मिट्टी की जांच का कार्य प्रारंभ हो गया है।

 

रिपोर्ट अमरेन्द्र कुमार मिश्र IBN24X7NEWS भोजपुर

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here