शहर के डालमियानगर मथुरि में घटी घटना।
डेहरी/ बुधवार के दिन शाम के समय डालमियानगर थाना क्षेत्र के मथुरि गांव में नाली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे के साथ जमकर मारपीट हुई। जिसमें दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज डेहरी अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि मथुरि गांव में नाली का पानी बहने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर पुलिस ने जाकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया था।
किंतु पुलिस के लौटने के बाद दोनों पक्षों ने नाली विवाद को लेकर लाठी-डंडे से जमकर मारपीट की। जिसमें वृद्ध सुकुमारी कुंवर, सोनी देवी, गुड्डू कुमार व सतीश कुमार घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को पुलिस वाहन से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल गुड्डू कुमार का आरोप है, कि उनके घर से वर्षों से बह रहे नाली के पानी को पड़ोस के लोगों ने रोक दिया था। पूछताछ करने के बाद प्रेमचंद कुमार, बबलू कुमार तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने लाठी-डंडे से पीटकर उन्हें व उनकी मां व अन्य को घायल कर दिया। वही बबलू कुमार का आरोप है, कि नाली विवाद को लेकर गुड्डू कुमार उनके परिजनों ने उनके साथ लाठी डंडे से मारपीट किया है। डालमियानगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट में घायलों का इलाज कराया जा रहा है। दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है|

IBN24X7NEWS
No comments:
Post a Comment