शहडोल 04 दिसम्बर 2019ः- कलेक्टर श्री ललित दाहिमा के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेश पाण्डेय के निर्देशन व जिला नोड़ल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण डाॅ0 पुनीत श्रीवास्तव के अगुवाई में विकासखण्ड बुढार के शैक्षणिक संस्थाआंे, कोर्ट एवं अस्पताल परिसर के आस पास तम्बाकू, सिगरेट, गुटखा 12 विक्रेताओं के दुकानो में जुर्माने की कार्यवाही की गई तथा उन्हें समझाईस दी गई। गौरतलब है कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के कोटप्पा अधिनियम के अंतर्गत जिले में की गई कार्यवाही को प्रदेश स्तर पर अव्वल आने पर सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत इस तरह की कार्यवाही सतत जारी रहेगी। साथ ही जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं को तम्बाकू मुक्त परिसर बनाया जायेगा। शैक्षणिक संस्थाओं मंे छात्र-छात्राओं को तम्बाकू एवं उसके उत्पादों के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के लिए चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा विजेता प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरूस्कृत भी किया गया।
जिला नोड़ल अधिकारी डाॅ0 पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि अनुभाग स्तर पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के अगुवाई में यह कार्यवाही जारी है।
आज जनपद पंचायत बुढ़ार में तम्बाकू नियंत्रण हेतु की गई कार्यवाही में डाॅ0 पुनीत श्रीवास्तव के अतिरिक्त खाद्य निरीक्षक श्री बृजेश विश्वकर्मा, नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक मोती लाल सिंह, नगर पालिका बुढ़ार के स्वच्छता निरीक्षक अंजनी श्रीवास्तव, खण्ड चिकित्सा अधिकारी बुढ़ार डाॅ0 सचिन कारखुर तथा बुढ़ार की पुलिस की टीम शामिल थी।
No comments:
Post a Comment