जनसम्पर्क की सरगर्मी हुई तेज - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, December 4, 2019

जनसम्पर्क की सरगर्मी हुई तेज

 

नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है।वही राजपुर पंचायत में ग्रामीणों के इच्छा अनुसार पैक्स अध्यक्ष के प्रत्याशी लोगों से मिलजुल रहे है। पब्लिक का इच्छा है कि श्रीकांत विजयी हो।वही पैक्स अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे श्रीकांत चौधरी पब्लिक के इच्छा के अनुसार लोगों के बीच मे जा कर मिलजुल रहे है।जिसके वजह से सभी उम्मीदवार अपना जनसम्पर्क की सरगर्मी तेज कर दिए है।वही विनय कुमार चौबे का कहना है कि ज्यादा लोगों का इच्छा है कि श्रीकांत चौधरी विजयी हो।वह एक ईमानदार,जुझारू, कर्मठ और स्वच्छ छवि के व्यक्ति है।आगे उन्होंने कहा कि श्रीकांत चौधरी पहले भी पैक्स अध्यक्ष है और इस बार पुनः उम्मीदवार है।विनय दुबे का दावा है कि इस बार पुनः श्रीकांत चौधरी भारी मतों से चुनाव जीत जाएंगे।

वही नन्हे चौबे का कहना है कि चुनाव का माहौल उस समय चेंज होगा कि वह प्रत्याशी आम जनता के बीच कहा तक पहुँच बनाये रखा है।कहा तक जनता के लिए सुख दुःख उसके विकास में भागीदार रहा है।आगे नन्हे चौबे ने कहा कि इस पैक्स के सभी जनता श्रीकांत चौधरी के साथ है और हम सभी आशा करते है कि पुनः इस पैक्स का चुनाव दुबारा जीत कर आये।वही त्रिपुरारी शरण चौबे का कहना है कि पैक्स का चुनाव दीपावली के त्योहार के जैसा हो गया है।आगे उन्होंने कहा कि श्रीकांत चौधरी फिर चुनाव जीते और हम सभी दीपावली मनाए।वही श्रीकांत चौधरी का कहना है कि हम जनता के बीच मे रहे है।

धान अधिप्राप्ति किये है।पीडीएस भी चलाये है।किसानों को खाद भी समय समय से दिए है।इसलिए मुझे उम्मीद है कि दुबारा जनता मुझे पैक्स अध्यक्ष के लिए विजयी बनाएगी।वही रामदेश पांडे का कहना है कि श्रीकांत चौधरी विकास का काम किये है।किसानों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए है।इसलिए दुबारा श्रीकांत को मौका दिया जाएगा।इस कड़ी में शेख मसीहा,मुरली चौबे,राम उद्देश्य पांडेय, दीपक पांडे, राजरीख राव,प्रेम राव,लालबाबू चौरसिया, रामनारायण महतों, गुड्डू चौबे,शेष चौधरी, मुकेश राव समेत सैकडों लोगों ने श्रीकांत चौधरी को आशीर्वाद दिया।

 

रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here