महराजगंज- श्यामदेउरवा थाने पर नियुक्त हेड कांस्टेबल जैनूल आबदीन सिद्दिकी पुत्र हैदर अली निवासी- खाडे छपरा, थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया की ड्यूटी के दौरान तामिला कराकर लौटते समय एक बच्चे को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल से गिर जाने से गम्भीर चोट आई थी, जिनका इलाज के दौरान निधन हो गया था।
कल दुर्घटना में आकस्मिक निधन का शिकार हुए सिपाही के शव का पोस्टमार्टम करा कर आज सुबह पुलिस लाइन महराजगंज में पुलिस कर्मियों ने नम आखों से अन्तिम विदाई दी|

रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज
No comments:
Post a Comment