युवाओं ने कैडिंल मार्च निकालकर हैदराबाद की डा. बेटी को दी श्रध्दाजंलि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिये जाने का उठाया मांग - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, December 4, 2019

युवाओं ने कैडिंल मार्च निकालकर हैदराबाद की डा. बेटी को दी श्रध्दाजंलि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिये जाने का उठाया मांग

 

चंदौली 4 नवम्बर।खबर जनपद चंदौली के चकिया से जहाँ हैदराबाद की बेटी डा. प्रियंका रेड्डी की बर्बरता पूर्वक हत्या किये जाने के विरोध में मंगलवार की देर शाम जनपद के चकिया नगर के युवाओं ने आक्रोश व्यक्त किया। युवा समाजसेवी विष्णु जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने पूरे नगर में कैंडल मार्च निकालकर मौन विरोध दर्ज कराया। कैडिंल मार्च चकिया गांधी पार्क के शुरू होकर पूरे नगर में भ्रमण के उपरांत गांधी पार्क में आकर समाप्त हुई।

इस दौरान युवाओ ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि बेटियां कुछ करने के जब्जे के साथ बाहर निकल रही है, लेकिन वें दरिंदों की कुत्सित मानसिकता की शिकार हो जा रही है। आज अगर हम जैसे युवा इन मुद्दों के खिलाफ खुलकर सामने नहीं आये तो आने वाले समय में हमारे परिवार की बेटियों के साथ भी ऐसा हो सकता है। हम सरकार से यह अपील करना चाहते है कि वें बलात्कारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाये।

इस घटना की निंदा करते हुए वहशीं दरिंदों को कड़ी सजा दिये जाने की मांग की और कहा कि जिस देश में बेटियों को देवी स्वरूप माना जाता है। उस देश में बेटियों के साथ इस तरह की घटनाएं हमें शर्मिंदा करने का कार्य करती है।

 

रिपोर्ट अशोक कुमार जायसवाल IBN24X7NEWS चंदौली, मिर्जापुर

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here