बगहा(02/11/2019):-बगहा एक प्रखंड के पंचायत राज लगुनहा चौतरवा के लगुनहा में देर रात श्री श्री 108 श्री खाकी बाबा मंदिर परिसर में श्री राम सीता विवाह के शुभ अवसर पर 11 जोड़ी निर्धन वर कन्याओं की शादी संपन्न कराई गई। दहेज मुक्त समाज निर्माण के लिए भव्य सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्यारह जोड़ी वर-वधू सामुहिक कन्या विवाह का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया। सामुहिक विवाह आयोजनकर्ता श्री श्री 108 खाकी बाबा पूजा समिति के कार्यकर्ताओं सहित अध्यक्ष सुनील कुमार का रहा।जहां सभी वर वधु भगवान श्री राम रूपी अयोध्या में विवाह स्थल पर पहुँचे।वही मुख्य अथिति बिहार सरकार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री खुर्शीद आलम ने वर वधुओ को आशीर्वाद दिया।
वही लगुनहा में श्री श्री 108 श्री खाकी बाबा मंदिर परिसर में श्री राम सीता विवाह महोत्सव एवं सामूहिक कन्या विवाह में तिरुपति सुगर्स मिल्स की निदेशक प्रबन्धक सह युवा भाजपा नेता दीपक यादव पहुचें। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।वही भाजपा नेता दीपक यादव को श्री श्री 108 श्री खाकी बाबा सेवा पूजा समिति के कार्यकर्ता ने उनको माल्यार्पण कर स्वागत किया।वही वरमाला के समय कार्यकर्ताओं के साथ युवा नेता दीपक यादव झूम उठे।वही भाजपा नेता दीपक यादव हजारों ग्रामीणों संबोधित करते हुए कहा कि माताओं,बहनों एवं भाइयो को मेरा प्रणाम।आज इतने पावन दिन पर मुझे आप सबसे मुलाकात करने का मौका मिला। जो आज प्रभु की राम विवाह का सौभाग्य है।
ऐसे पावन समय मे आप सबसे मिलने का मौका मिला ।मैं इसके लिए आप सबका बहुत बहुत शुक्रगुजार हूं और बहुत खुशकिस्मत समझता हूं।विगत 11 साल पहले मैं आपलोगो के बीच एक अनजान बनकर आया था।मगर कुछ दुखों की दूर करने की सोची।मगर आज प्रभु की कृपा और श्रीराम के इस पावन दिन पर आपसे मिलने की मुझे खुश किस्मती मिल रही हैं।तो मैं प्रभु से यही प्रार्थना करुगा कि आगे भी ऐसी हमें शक्ति दे। हम सबको मिलकर हमलोग और अपना आयोजन भव्य सम्पन्न करेंगे और आगे बढ़े और कदम से कदम मिलाकर चले।कुछ आप मेरा साथ दें,कुछ मैं आपका साथ दूंगा।हमलोग पर प्रभु की ऐसी आशीर्वाद है। आज जो ग्यारह वर कन्याओं का आज जो विवाह हुआ हैं।मैं प्रभु से यही आशीर्वाद मागूँगा।
उनके लिए प्रार्थना करूँगा की आज तेरह घर बस रहे हैं।यह तेरह घरो को ऐसी शक्ति देना प्रभु की यह एक दूसरे को समझकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करें और ऐसी शुरुआत करें कि वो अपना घर बसाये।बहुत ही सुंदर तरीके से और कुछ सालों में हमे ऐसे नन्हे नन्हे नवजान दे जो कि ऐसा शिष्टाचार सीखें।जो हमारे देश को आगे बढानें के लिए और हमारे देश को संपन्न बनाने के लिए ऐसी उनके अंदर गुण भरे हो।हमलोग और आगे हमारा देश बढ़ें और प्रभु की कृपा रहे। जय श्रीराम व भारत माता नारे लागाये गए।
वही भाजपा नेता दीपक यादव ने वर वधुओ को आशीर्वाद दिया। उन्होंने वर कन्या को नये जीवन की शुरुआत करने पर शुभकामनाएं और बधाई दी साथ ही साथ लगुनहां के भूतपूर्व मुखिया सुनील जयसवाल एवं उनकी टीम के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दिए।जिन्होने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के शादी के वर्ष गांठ पर इतना भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।
वही ग्यारह वर वधु कमशः
1. चोकट कुमार पिता योगेंद्र साह,ग्राम बेलवा -नंदनी कुमारी-
पिता उमेश साह,ग्राम पिपरा
2.राकेश कुमार सोनी पिता रमेश सोनी ग्राम छोटकी पट्टी
नीतू कुमारी पिता कनैहा सोनी ग्राम पतिलार
3 विजय कुमार पिता हीरालाल मुखिया ग्राम चन्द्रहा रूपवलिया
नयन कुमारी पिता स्व:तुलशी मुखिया ग्राम डुमरिया
4.सुनर रॉय पिता स्व:खोबरी रॉय ग्राम महादेवा कुशीनगर
लाडली कुमारी पिता चिरुकुट बैठा,शेखा भुसकी मटियरिया
5.चंदन शर्मा पिता मोतीलाल ग्राम तिवारी टोला रूपकली कुमारी पिता संजय शर्मा विशनपुरवा
6.जई कुमार पिता कैलाश बीन बथवरिया,रीमा कुमारी पिता नंदू बीन बरियरवा
7.सन्तोष कुमार राय पिता सितई राय कुम्हिया,फूल कुमारी स्व.लालजी राय काईबाबांध
8.बुचून कुमार पिता सुमिर राम बिलासपुर, निर्जला कुमारी पिता दर्शन राम हथिया खड्डा बाजार यूपी
9.मेद्यनाथ कुमार पिता राजेन्द्र साह ग्राम सिरसिया,भैरोगंज निशा कुमारी पिता पिता ओमप्रकाश गोड बनकटवा बगहा एक
10.बुधई राम पिता किशोर राम ग्राम बड़गांव,सीता कुमारी पिता ठग राम ग्राम सिसवा
11.विक्रमा ठाकुर पिता हरिकिशोर ठाकुर ग्राम पतिलार सूर्यमुखी कुमारी पिता उदयशंकर ठाकुर बलुआ परयगवा
वही ग्यारह जोड़ी वर वधुओ को आशीर्वाद देने के भाजपा नेता दीपक यादव, समाजसेवी अपर्णा सिंह बहुरानी,भाजपा नेता प्रदीप दुबे, कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार मुखिया प्रतिनिधि आनंद साह अन्य गणमान्य पहुचें। जहां वर वधुओं को आशीर्वाद देते उनके सफल जीवन के लिए शुभकामनाएं दिए। वही सुंदर जीवनी मंगल कामना किये। मौके पर कार्यकर्ता रवीश कुमार, विकास कुमार शिवलोच कुमार, उमेश कुमार, नवीन कुमार, नंदन कुमार,महेंद्र कुमार, अख्तर अली,राजा कुमार, राहुल कुमार, सुजीत कुमार, अनुज राज रौनियार,मोहन प्रसाद,मनहोर कुमार, जितेंद्र प्रसाद ,कन्हैया प्रसाद,लालमोहन प्रसाद,रोहित कुमार,रितिक रौशन सहित हजारों हजार की संख्या में महिला पुरूष उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अमरेन्द्र कुमार मिश्र IBN24X7NEWS भोजपुर
No comments:
Post a Comment